STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics

4  

V. Aaradhyaa

Classics

कृष्ण दामोदर.

कृष्ण दामोदर.

1 min
95


  “ॐ श्री कृष्ण वासुदेवाय नमः”


श्याम तेरे चरणों में है शत शत प्रणाम,

तेरे दर्शन करने हम आए गोकुल धाम।

मथुरा वृंदावन भी आया था वर्षों पहले,

विनती हमारी स्वीकार कर लेना श्याम!


जग में अनमोल हैं तेरी गीता के ज्ञान,

ज्ञान से होती कहीं, मानव की पहचान।

संसार को सबसे बड़ा वरदान है तुम्हारा,

बड़े आदर से दुनिया लेती है तेरा नाम।


त्रिलोक में अमर रहेगी तेरी प्रेम कहानी,

कैसे भूल सकता कभी,यमुना का पानी,

तेरी प्रेम दीवानी राधारानी पुकार रही है,

तेरे भक्ति में हो गई मीरा भी बदनाम।


तेरे ही चरणों में, सुंदर संसार रहता है,

अपने मन की कहानी तुमसे कहता है।

प्रभु वंशी बजैया, तुम सबकी सुनते हो,

तेरे चरणों में गिरधारी मिलता आराम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics