STORYMIRROR

Babu Dhakar

Classics Inspirational

4  

Babu Dhakar

Classics Inspirational

मौसम और जीवन

मौसम और जीवन

1 min
219

थोड़ी सी बरसात के संग थोड़ी मुलाकात

ये कैसी जीवन के रंगों में है थोड़ी खुराफात

ये बारिश की बोछारें सुरज से रूबरू होकर

जीवन में संतरगी मौसम भरकर चली जाती है।


ये मौसम मानसून का जरा सा रूठा है

पश्चिम की हवा ने ये जो रुकावट डाली है

मौसम की तपन ही बनती बारिश की बनावट 

इसलिये जीवन में मौसम का हर एक मिजाज जरूरी है।


ये मन थोड़ा सा बेमन हो बना बनावटी है

इसने अपने मन की उदासी मन में समाई है 

ये धूप और बारिश ने कैसी शत्रुता निभाई है

बारिश के जाने के बाद धूप हंसकर खिलखिलाई हैं।


ये मन भ्रमित है इसने भ्रमर सी गति जो पाई है

बैचेन होकर पल में इसने अपनी पहचान चाही है

बारिश का क्या है ये तो बादलों की मेहरबानी है

पहचान बारिश को दिलाकर इसने अपनी देह मिटाई है।


ये पहचान किसी के सहारों पर नहीं बनती

ये पहचान कुछ आहटों को भूल जाती है

जरा सी जरुरत में बहाने बनाने की आदत से

ये अपनी पहचान धीरे धीरे मिटती जाती है।


बारिश और धूप के तालमेल से 

फसलों से अच्छी उपज हो पाती है 

साजिश और जिद के तालमेल से 

फासलों की दरार बडी़ होती जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics