STORYMIRROR

Babu Dhakar

Inspirational

4  

Babu Dhakar

Inspirational

हे बादल बरस

हे बादल बरस

1 min
299


हे बादल बरस की तरस रहे हैं सब

पर बरसने पर ना रुके ऐसा ना कर

सब कुछ सही समय पर हो जरूरी नहीं

पर अब बरसने में इतनी देर ना कर ।

गुम हैं बादल किसी हवा के पीछे

साथी बादल जो ना मिले दूसरे

बात ना हुई उनसे तो रूष गए हो

अकेले में क्या बरसना भी छोड़ दिये हो ।

वक्त वक्त की बात है

कभी कभी होती मुलाकात है

अगर उसमें भी ना मिले तो धिक्कार है

पता तो चले कौन कितना साहुकार है ।

किसी का ज्यादा संग भी परेशान करता है

और किसी को ज्यादा सताना भी नामंजूर होता है

>

दुःखों में साथ जो टिक सका

वो ही सच्चे प्रेम की पहचान है।

तेरे बरस के ना बरसने पर भी

फसलें मरते दम तक इंतजार करती है

एक वो ही है जो तेरे कारण जिंदा है

शायद इसलिए सदैव तेरा ही दीदार करती है ।

बरसना है तुझे एक दिन

तरसा ना तु इनको बहुत दिन

ये नादान है और खुद से अनजान हैं

तेरे भरोसे खड़ी है तो इनका मान रख।

हे बादल बरस की तरस रहे है सब

पर बरसने पर ना रुके ऐसा ना कर

सब कुछ सही समय पर हो जरूरी नहीं

पर अब बरसने में इतनी देर ना कर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational