STORYMIRROR

priyanka gahalaut

Classics Inspirational

4  

priyanka gahalaut

Classics Inspirational

विलुप्त

विलुप्त

1 min
193

इस से ज्यादा

और क्या होगा

किसी भाषा के

विलुप्त होने के लिए


के ज़ब अपनी मातृ भाषा

को सिखाने के लिए

अपने ही शहर में

प्रचार होडिंग लगने लगे !


मिलावट हो रही है

बाहर से लेकर

घर में

कुछ किताबों के वेंटीलेटर

पर पड़ी भाषा की

सांस टूटने लगे।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Classics