STORYMIRROR

Mrs. Mangla Borkar

Classics Inspirational

4  

Mrs. Mangla Borkar

Classics Inspirational

मेरी प्यारी माँ

मेरी प्यारी माँ

1 min
206

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने गगन से माँ के लिए प्रणाम भेजा है.


संवेदना है, भावना है, एहसास है माँ,

जीवन के फूलों में खुशबू का आभास है माँ.

पूजा की थाली है माँ मंत्रों का जाप है माँ,

माँ मरुस्थल में बहता मीठा सा झरना है.


माँ त्याग है तपस्या है सेवा है माँ,

जिंदगी की कड़वाहट है अमृत का प्याला है माँ.

पृथ्वी है जगत है धूरी है,

माँ बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है.


माँ का जीवन में कोई पर्याय नहीं है,

माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता.

और माँ जैसा दुनिया में कोई हो नहीं सकता,

और माँ जैसा दुनिया में कोई हो नहीं सकता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics