STORYMIRROR

Abha Chauhan

Romance Classics Inspirational

4  

Abha Chauhan

Romance Classics Inspirational

जब तक साथ तुम्हारा है

जब तक साथ तुम्हारा है

1 min
287

तब तक सांस में सांस है

सब कुछ पाने की आस है

रिश्ता हमारा सबसे न्यारा है

जब तक साथ तुम्हारा है


चाहे जितनी हो मुसीबत पड़ी

कोई मुश्किल नहीं है बड़ी

जीवन सरल ये हमारा है

जब तक साथ तुम्हारा है


मुट्ठी में दुनिया है सारी 

हर घड़ी लगती है बड़ी प्यारी

हर रिश्ता लगता प्यारा है

जब तक साथ तुम्हारा है 


कोई ना अपना पराया हो

हर लम्हा खुशी का साया हो

कितना सुंदर यह नजारा है

जब तक साथ तुम्हारा है


बातें बुरी सारी हम भूलकर

जग में रहे सब मिलजुलकर 

ईश्वर का ये ही इशारा है

जब तक साथ तुम्हारा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance