जब तक साथ तुम्हारा है
जब तक साथ तुम्हारा है
तब तक सांस में सांस है
सब कुछ पाने की आस है
रिश्ता हमारा सबसे न्यारा है
जब तक साथ तुम्हारा है
चाहे जितनी हो मुसीबत पड़ी
कोई मुश्किल नहीं है बड़ी
जीवन सरल ये हमारा है
जब तक साथ तुम्हारा है
मुट्ठी में दुनिया है सारी
हर घड़ी लगती है बड़ी प्यारी
हर रिश्ता लगता प्यारा है
जब तक साथ तुम्हारा है
कोई ना अपना पराया हो
हर लम्हा खुशी का साया हो
कितना सुंदर यह नजारा है
जब तक साथ तुम्हारा है
बातें बुरी सारी हम भूलकर
जग में रहे सब मिलजुलकर
ईश्वर का ये ही इशारा है
जब तक साथ तुम्हारा है।

