STORYMIRROR

Deepti S

Classics Inspirational

4  

Deepti S

Classics Inspirational

दरिया सा जीवन

दरिया सा जीवन

1 min
226

दरिया यूँ ही बहता रहेगा 

तेरे मेरे प्यार के तरानों का

कभी ख़ुशी तो कभी ग़म में 

ज़िन्दगी देती मौक़ा साथ बिताने का


समुंदर भी कम पड़ जायेगा 

सुनकर गीत तेरे मेरे फ़सानों का

हँस कर परेशानी भी लौट जाए 

देख अदभुत प्रेम दीवानों का


हम खुली आँखों से ख़्वाब देखते

न करते इंतज़ार पलकें बंद होने का

कभी दूर जाने से पहले 

विचलित मन तुम्हारे पास न हो पाने का


हर पल को यूँ खुलकर जियो

कि हर स्वप्न पूरा हो दिल के कोने का

ज़िन्दगी बड़ी नहीं,ख़ुशनुमा रखें

ताकि डर न हो किसी को खोने का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics