STORYMIRROR

क्रॉस

क्रॉस

1 min
426


ओह जीसस....

तुम्हरा मनन करते या चर्च की रोशन इमारत

के क़रीब से गुज़रते ही

सबसे पहले रेटिना पर फ्रीज होता है

एक क्रॉस

तुम सलीबों पर चढ़ा दिए गए थे

या उठा लिए गए थे सत्य के नाम पर

कीलें ठोक दीं गई थीं

इन सलीबों में


लेकिन सारी कराहों और दर्द को पी गए थे तुम

में अक्सर गुजरती हूँ विचारों के इस क्रॉस से

तब भी जब-जब अम्मी की उँगलियाँ

बुन रही होती हैं एक शाल ,

Advertisement

">बिना झोल के लगातार सिलाई दर सिलाई

फंदे चढ़ते और उतरते जाते

एक दूसरे को क्रास करते हुए...


ओह जीसस .....

यहाँ भी क्रॉस ,

माँ के बुनते हाथों या शाल की सिलाइयों के

बीच और वह भी ,

जहाँ माँ की शून्यहीन गहरी आँखें

अतीत के मज़हबी दंगों में उलझ जाती हैं

वहाँ देखतीं हैं ८४ के दंगों का सन्नाटा और क्रॉस


ओह जीसस....

कब तुम होंगे इस सलीब से मुक्त

या कब मुक्त होउँगी इस सलीब से मैं !!


Rate this content
Log in

More hindi poem from अंजना बख्शी

Similar hindi poem from Tragedy