STORYMIRROR

बल्ली बाई

बल्ली बाई

1 min
833


दाल भात और पुदीना की चटनी से

भरी थाली आती हैं जब याद

तो हो उठता है ताज़ा

बल्ली बाई के घर का वो आँगन

और चूल्हे पर हमारे लिए

पकता दाल–भात !


दादा अक्सर जाली-बुना करते थे

मछली पकड़ने के लिए पूरी तन्मयता से,

रेडियों के साथ चलती रहती थी

उनकी उँगलियाँ

और झाडू बुहार कर सावित्रि दी

हमारे लिए बिछा दिया करती दरी से बनी गुदड़ी और

सामने रख देती बल्ली बाई

चुरे हुए भात और उबली दाल के

साथ पुदीना की चटनी


एक-एक निवाला अपने

खुरदरे हाथों से खिलाती

जिन हाथों से

वो घरों में माँजती थी बर्तन

कितना ममत्व था उन हाथों के

स्पर्श में,

नही मिलता जो अब कभी

राजधानी में !


उस रोज़,

बल्ली बाई चल बसी और

संग में उसकी वो दाल–भात की थाली

और फटे खुरदरे हाथों की महक !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational