STORYMIRROR

Neerja Sharma

Tragedy Action Inspirational

3  

Neerja Sharma

Tragedy Action Inspirational

करोना वापिस आ गया

करोना वापिस आ गया

1 min
213

हे प्रभु ये सब क्या हो रहा है 

करोना का कहर फिर मंडरा रहा है।


बड़ी मुश्किल से मन को सुकून मिला था 

अब फिर से डर गहरा रहा है।


बहुत समझाया, बहुत बताया,

फिर भी दोस्तों, कुछ लोगों को समझ न आया।


मास्क मुँह पर नहीं लगाया,

सोशल डिस्टैंसिंग सब भुलाया।


 तबीयत बिगड़ी तब समझ आया,

अब पछतावा, कुछ हाथ ही नहीं आया।


अपने जीवन से खेलना है कहाँ की अक्लमंदी?

खुद को सम्भालो तभी होगा देश सुरक्षित ।


अब भी रखो इस बात का ख्याल

मुँह पर मास्क व दूरी हर हाल।


करोना तो क्या, उसका भूत भी पास न फटकेगा

जीवन सुरक्षित व घर--परिवार भी चहकेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy