कोरोना
कोरोना
कोरोना तुझे सोचकर ये ख्याल आया
तेरे कदम रखते ही
पूरे विश्व में भूचाल आया
कोरोना तुझे सोचकर ये ख्याल आया
चीन कैसे उदास हुआ
इटली कैसे हताश हुआ
अमेरिका भी बहुत डरा
भारत में भी विनाश हुआ
गरीब की झोली यहाँ खाली थी
तेरे आने से अमीर को भी कंगाल पाया
कोरोना तुझे सोचकर ये ख्याल आया
तूने सुने कर दिये थे, सारे त्योहार
सड़के चिर निद्रा में पड़ी थी बेकार
तेरे कारण कितनों ने
अपनों को खोया था
देख उन लाशों के ढेर
अपना दिल भी रोया था
अस्थियां बहती थी पवित्र गंगा में
तेरे आने से अंतिम दर्शनों को भी
मलाल पाया
कोरोना तुझे सोचकर ये ख्याल आया।