STORYMIRROR

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Romance Tragedy Inspirational

4  

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Romance Tragedy Inspirational

मास्क

मास्क

1 min
254

Prompt-6

दो गज की दूरी बनाए रखिए

कोरोना से खुद को बचाए रखिए

 तुम्हें प्यार मुझसे है मैं जानती हूं 

तुम्हें दिल से अपना मैं मानती हूं 

अपनी धड़कन में मुझको बसाये रखिए 

कोरोना से...


मैं हूं मोहब्बत की तेरी दीवानी

मगर इस कोरोना का कोई ना सानी 

मुसीबत से खुद को बचाए रखिए 

कोरोना....

अभी मुश्किलों में सभी की है सांसें 

किस्मत के सबके पलट गए हैं

 पांसे


अपने दामन को सब से बचाए रखें 

कोरोना से..

आएगा मौका फिर हम मिलेंगे

दिल के हमारे गुल फिर खिलेंगे

मोबाइल से दिल को बहलाये रखिए 

कोरोना.....


ज़रूरी ना हो जब तक बाहर न जाना 

चेहरे पर अपने मास्क लगाना

सैनिटाइजर से खुद को बचाए रखिए

कोरोना से...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance