माता- पिता
माता- पिता
माता - पिता
संतान की जमीं उसका आसमान
संतान के खिलौने की दुकान
संतान की पहली मुस्कान
संतान पर सुरक्षा कवच के समान
संतान के लिए कुर्बान
संतान की जरूरत की पहचान
संतान की खुशी, उसकी आँसुओं की कद्रदान
संतान के सबसे बड़े भगवान
माता -पिता सबसे महान
माता- पिता
उस वृक्ष के समान है
जो अपने फलों को कभी नहीं खाता
माता- पिता उस साधु के समान है
जो अपनी अच्छाइयों को कभी नहीं गिनाता
माता - पिता उस फूल के समान है
जो काँटों के बीच खिलकर भी
अपनी सुगंध फैलाता
माता - पिता उस सूरज के समान है
जो अपनी किरणों से धरती के हर कोने को सजाता
माता- पिता
उस पानी के समान हैं
जो सबके लिए जीवन का वरदान कहलाता
माता- पिता
उस पूर्णिमा की चाँदनी के समान हैं
जिसकी तारीफ़ में हर लफ्ज कम पड़ जाता
माता -पिता
उस ज्योति के समान है
जिसका आगमन अंधेरे को दूर भगाता
माता - पिता
उस कथन के समान हैं
जो इंसान को शैतान से भगवान बनाता।
