STORYMIRROR

नविता यादव

Action

4  

नविता यादव

Action

कोरोना भगाओ देश बचाओ

कोरोना भगाओ देश बचाओ

1 min
24.4K

सभी विकसित देश है हारे

"कोरोना" के आतंक से बेहाल है सारे

संक्रमित व्यक्ति समुह बढ़ता जाएं

मृत्यु का देेेवता भी है बिंदास हाथ फैलाए।


"कोरोना" काल का जब वहां आगमन हुआ

मस्ती का आलम भी साथ में था बना हुआ

उन देशों के अव्वल कार्यकर्ता समझ न पाए

जनता संग मिल वो भी धोखा खाए।।


उन देशों की अर्थव्यवस्था है आज लड़खड़ाए

हजारों "जुगाड "पार -पाने के उन्होंने लगाए

उन सब को देख कर भी "भारतीय "अब समझ न पाए

घर से बाहर निकल रोडो पे है होड़ लगाएं।


भारत देश एक विकासशील देश

विश्व कल्याण हेतु कदम उठाए

साथ दे अगर जनता कोरोनावायरस को धूल चटाए


अपनी सुरक्षा अपने हाथ

लक्ष्य असंभव नहीं अगर तू ठान 

संकल्प कर "प्रगति" का हिस्सा बन।।


अनेकता में एकता

देेश की अखंडता

भारत का परचम लहराएगा

साथ देशवासियों का समझदारी के साथ हो

भारत जल्द ही कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action