कोई सुन न सके
कोई सुन न सके
कुछ दूर हैं, कुछ मजबूर हैं,
कोई सुन न सके, दिल की ज़ुबान,
दिल के जख्म, भी नासूर हैं,
कोई सुन न सके, दिल की ज़ुबान।
ख्वाहिशें मेरी भी, बेकसूर हैं,
कोई सुन न सके, दिल की ज़ुबान,
हालात अभी भी, गंभीर हैं,
कोई सुन न सके, दिल की ज़ुबान।
खुद में खोकर, मशहूर हैं,
कोई सुन न सके, दिल की ज़ुबान,
आलम अब ऐसे है जरूर हैं,
कोई सुन न सके, दिल की ज़ुबान।

