STORYMIRROR

Altaf Hussain

Drama

3  

Altaf Hussain

Drama

सफर अपना

सफर अपना

1 min
298

नहीं होगा ये अफ़साना कभी भी मुख़्तसर अपना

कि अब तो हो गया है उम्र से लम्बा सफ़र अपना


कहाँ तक आ गए हैं दूर ख़ुद से भी बिछुड़कर हम

कहाँ होता नहीं था दूर पल भर हमसे घर अपना


पुरानी चाहतों के रास्ते अब भी बुलाते हैं

मगर उन रास्तों से अब नहीं होता गुज़र अपना


तेरी उल्फ़त में ही हम प्यास के सहरा में आए हैं

अगर तू हुक़्म दे दे तो कटा सकते हैं सर अपना


शुरू होता है तुझसे और तुझी पे ख़त्म होता है

न कोई और हो पाया कभी भी उम्र भर अपना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama