जीवन
जीवन
दुकान जले तो इन्सुरेंस ले सकते हैं,
दिल जले तो क्या किया जाए
आसमान बरसे तो रेनकोट ले सकते हैं,
आँख बरसे तो क्या किया जाए
शेर पीछा करे तो भाग सकते हैं,
घमंड दहाड़े तो क्या किया जाए
चोट लगे तो मरहम लगा सकते हैं,
कोई बात चोट दे तो क्या किया जाए
दर्द हो तो दवा ले सकते हैं,
गलत लोगों की संगत हो तो क्या किया जाये
एक अच्छा दोस्त एक दवाई जैसा होता है,
वही रूठ जाए तो क्या किया जाए।