STORYMIRROR

Ms Ishrat Jahan Noormohammed Khan

Drama

3  

Ms Ishrat Jahan Noormohammed Khan

Drama

अस्तित्व

अस्तित्व

1 min
205

अकेली मैं

वक़्त ने बेरहमी से

पीटा है मुझे हर कदम

वक़्त ने भी छला है मुझे 

मेरी हर खुशियो को

रौंदा है इसने


मेरे अस्तित्व के

परख्च्चे उड़ा दिये हैं 

एकान्त स्नो के लिए

कुछ यादें सहज रखे थे मैंने

उसे भी मिटाना पड़ रहा

विचारों के भँवर में 


डूबना उतरना पड़तापड़ता है

जिंदगी के हर मोड़ को

टकटकी लगाकर देखना पड़ता है

सुनी रहे हर कुछ सूना


हो गई है ज़िन्दगी बोझिल 

हाड़ -मांस की एक ज़िंदा लाश

कब्रिस्तान की पत्थर

वक़्त की हर थपेड़ों को सहना

जिंदगी की सच्चाई बन गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama