STORYMIRROR

Ms Ishrat Jahan Noormohammed Khan

Inspirational

4  

Ms Ishrat Jahan Noormohammed Khan

Inspirational

मेरा देश

मेरा देश

1 min
60

देश मेरा बहोत प्यारा है

अच्छाई ही उसका नारा है


हर कदम पे प्यार है

थोड़ी सी तकरार है


सैनिक इस देश की शान है

तिरंगा हमारी जान है


मेरे देश का कोई मोल नहीं

क्योंकि इस देश की मिट्टी भी अनमोल है


इसलिए ये देश मेरी आन है

मैं इस देश की वासी हूँ

इसका मुझे अभिमान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational