कोरोना
कोरोना
1 min
180
तूफ़ान के हालात है ना किसी राहों में रहो
पंछियों से है इल्तेजा है अपने घोंसलों में रहो
किसी की मुस्कान हो उनके दिल में रहो
मंज़िल की तलाश मत कर माँ के जिगर में रहो
ईद के चाँद हो अपने ही घरवालों के लिए
ये उनकी खुशी है उनकी नज़र में रहो
माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर तुम
वक़्त का तक़ाज़ा है दोस्त अपने ही शहर में रहो
तुम ने खाक़ छानी है हर गली चौबारों की
थोड़े दिन की तो बात है अपने घर में रहो
माँ बाबा की सेवा में रहो
बहुत तूफान है बाहर इसलिए माँ के
आँचल में रहो.....
