STORYMIRROR

Ms Ishrat Jahan Noormohammed Khan

Abstract

4  

Ms Ishrat Jahan Noormohammed Khan

Abstract

सुरक्षित रहे

सुरक्षित रहे

1 min
318

इस वायरस का नाम है कोरोना

जिससे तुम बिना वजह इससे मरोना 

हर तरफ कैसा मंजर छा गया

हर तरफ सन्नाटा से छा गया


लोगो मे है इसका डर

क्योंकि पूरी दुनिया मे हैं इसका कहर

इस वायरस मे दूरी जरूरी है

यही हमारी सबसे बड़ी मजबूरी है


अलगाव मे एकता दिखाना है

इस तरह इस वायरस को घर बैठ कर भागना है

लोग बहुत है मजबूर

क्योंकि हर तरफ है लॉक आउट का शुर

कई लोग हो रहे उदास


क्योंकि इस वायरस के

शिकार की बुरी तरह होती दफन लाश

इस वायरस के शिकार

पूरी दुनिया मे लोग है लाख


कइयो की मिल नही रही पा रही अपनो को ही लाश

इस वायरस का मिल नही रहा कोई जोड़

इस वायरस ने लाया जीवन मे कैसा मोड़

पर हम पाएंगे इसपर जीत।


क्योंकि हम दूर होंगे सभी मीत

खुद को रखेंगे अकेले

चाहे कितना भी वायरस खेले

मिलने की नहीं करेंगे कोशिश

क्योंकि हम इस वायरस को

हरा कर हासिल करेंगे अपना शीष।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract