होली आयी रे
होली आयी रे
रंग-बिरंगी होली आयी
साथ सारी खुशियाँ लाई।
हरी, पीली, रंगों के साथ
हमारे सपनों पर भी रंग डाली।
लाल रंग है प्यार का
कहता है सबसे प्यार करो
हरा रंग कहता है सबसे
पेड़ों का संवर्धन करो।
नीला रंग दिखता है प्यारा
हे इसका अंदाज न्यारा
रंग गुलाबी सजना का
हमेशा बने वो मेरा साया।
नारंगी का कुछ अंदाज ही खास
रिश्ते मे बढ़ा देता है मिठास
इंद्रधनुष की छवि आज
दिखने लगी मुझे अपनों के साथ।
