सुख का ऋतु
सुख का ऋतु
1 min
270
उछलते कूदते तुम आते हो
सबके दिल पे राज करते हो
नाम क्या है तुम्हारा पूछते है हम
और तुम वसंत कहकर मुस्कराते हो।।
ऋतुओं में तुम श्रेष्ठ कहलाते हो
पशु पक्षियों के संग खेलते हो
क्या काम है तुम्हारा पूछते है हम
तुम सुख बाटना कहकर निकल जाते हो।
