STORYMIRROR

Sneha Srivastava

Horror

3  

Sneha Srivastava

Horror

कमरा नंबर 713

कमरा नंबर 713

1 min
190

 वह जहां ठहरा था,

 भूतों का वहां डेरा था

 दिन भी रात की काली थी,

 अधजली लाश एक,

बार -बार कमरे में आती जाती थी

कमरा नंबर 713 कहकर,

जोर से चिल्लाती थी

यहां जो आए तो अब कहां जाना है,

यही आखिरी दिन है तेरा,

तू जहां है ठहरा 

भूतों का है डेरा,

कमरा नंबर 713 लाशों का ढेर यहां

ऐसा कहकर जोर -जोर से हंसती जाती थी।

वह जहां ठहरा था,

भूतों का वहां डेरा था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror