STORYMIRROR

कलम

कलम

1 min
1.7K


जज्बातों को जाहिर करने का,

जरिया होती है कलम,

हर दर्द को आसानी से पेश,

करने की दवा होती है कलम !


अनकहे जुबान के अरमानों को,

लिखकर जताने की मरहम,

होती है कलम !


ह्रदय की आकाश मयी प्रेरणा को,

कागज की जमीन पर लाने की,

शुरुआत होती है कलम !


लेखक के घर का,

दाना पानी होती है कलम,

गीतकार के गीतों का,

सम्मान होती है कलम !


शिक्षक की साक्षरता का,

प्रमाण होती है कलम,

कवियों की दिल की,

आवाज होती है कलम !


हर विद्यार्थी के जीवन की,

शुरुआत होती है कलम !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama