रास महोत्सव
रास महोत्सव
असम के विभिन्न क्षेत्रों में
रास महोत्सव मनाया है जाता,
भगवान कृष्ण के जीवन लीला को
आकर्षक ढंग से दर्शाया जाता,
माजुली के दक्षिणपात सत्र में
इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ था,
गढ़पुर, औनिआटि, कमलाबाड़ी में भी है
इस महोत्सव की परंपरा;
रासलीला में भक्ति रस का अनोखा निदर्शन है,
माजुली नदी द्वीप रास महोत्सव के लिए
आकर्षण का केंद्र विंदु है,
विदेशी पर्यटक इस महोत्सव के लिए
असम खींचे चले आते हैं,
असम की संस्कृति का
है रास महोत्सव एक अहम हिस्सा।
