तू राधा बनकर दौड़ आना
तू राधा बनकर दौड़ आना


मैं तुझ पे नज़र डालूं, तू मुझसे नज़र मिला देना,
मैं तेरी तस्वीर बनूं, तू नैनों का आईना बन जाना।
मैं तुझे धड़कन सुनाऊं, तू दिल का ताल मिला देना,
मैं तेरी सांस बनूँ, तू सांसो की सरगम मिला देना।
मैं हाथ में कलम पकडूं, तू मधुर अल्फाज़ सरका देना,
मैं तेरे इश्क की गज़ल लिखूं , तू शायरी बन जाना।
मैं श्याम बादल बनूँ, तू चमकती दामिनी बन जाना,
मैं मल्हार बनकर बरसूँ, तू बहती नदियाँ बन जाना।
मैं "मुरली" में राग छेडुं, तू इश्क की तान बन जाना,
मैं श्याम बनकर आऊँ, तू राधा बनकर दौड़ आना।