"रमजान की मुबारकबाद"
"रमजान की मुबारकबाद"


उग आया है, देखो, पाक चांद
सबको रमजान की मुबारकबाद
सद्भाव और भाईचारा बांटे
रखें रोजा, खुदा को करे याद
भूखों को कराएं, भोजन आप
आमदनी से निकाले जकात
भले रख न पाये रोजा, सज्जाद
मन का रोजा जरूर रखे, याद
बुरा न देखे, बुरा न सुने आप
अच्छा बोले, बुराई दे, त्याग
रमज़ान की सबको मुबारकबाद
सबका घर खुदा करे, आबाद
अपना पड़ौसी भूखा न सोए
ध्यान रखे, सबमें रब का वास
देश मे अमन, चैन बना रहे
आओ दुआ में उठाये हाथ