STORYMIRROR

Manju Umare

Drama Romance

3  

Manju Umare

Drama Romance

वादा तेरा...

वादा तेरा...

1 min
247

वादा न कोई न यकीं न उम्मीद कोई बाकी तेरी

फिर भी इन बेबस नज़रों को तेरा इंतज़ार रहता है

हां जानते है कि चला गया है तू बहुत दूर मुझसे फिर भी न 

जाने क्यों तेरे किए वादे पर एतबार रहता है....

ये सांसे इसी आस में चला करतीं हैं

और ये धड़कन जो हर पल तेरी राह तकती है

सुकून दिल का मेरे साथ तू ले गया अपने

फिर भी क्यों यकीं तुझ पे हर घड़ी बना रहता है

न जाने क्यों तेरे किए वादे पर एतबार रहता है....

वादा वो जो साथ निभाओगे तुम जिंदगी भर

मैंने भी न पूछा कभी की चाहत तलक या यादों में रहकर

तेरा वही वादा मेरे अंदर है मुझे संभाले हुए

'बेकरार' सा रहकर भी 'बरकरार' मुझमें रहता है

न जाने क्यों तेरे किए वादे पर एतबार रहता है....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama