STORYMIRROR

Manju Umare

Inspirational

4  

Manju Umare

Inspirational

शिक्षक

शिक्षक

1 min
248

चमकते है वो सूरज की तरह

हजारों बच्चों के जीवन को रौशन करते है

भविष्य देश के नौनिहालों के

उनके हाथों ही तो संवरते है

चाह नहीं दौलत की उनको

निस्वार्थ भाव से अपना कर्म करते हैं

कोई और नहीं, वो तो हमारे शिक्षक हैं

मात-पिता ने बचपन में चलना, बोलना सिखलाया

वो शिक्षक ही तो हैं जिन्होंने

इस संसार से हमारा परिचय करवाया

हम क्या हैं क्या कर सकते हैं

हमको काबिल बनाने की खातिर

वो सर्वस्व न्यौछावर करते हैं

संसार में हमें पहचान दिलाकर

गुमनामी में खोकर वो रह जाते हैं

हमारी सफलता को देख देखकर

वो तो खुश हो जाते हैं

मानव में महामानवों के रूप वाले

कोई और नहीं वो शिक्षक हैं

निस्वार्थ भाव से अपना कर्म करते हैं

कोई और नहीं, वो तो हमारे शिक्षक हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational