STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Inspirational

4  

PRATAP CHAUHAN

Inspirational

दृढ़ संकल्प

दृढ़ संकल्प

1 min
245

चाहे आपदा कोई भी हो,

हमने हर "वार" सहा है।

देश की रक्षा की खातिर,

हमारा दृढ़ संकल्प रहा है ।


 हमने अपने हर डॉक्टर को,

 धरती का भगवान कहा है।

 मानवता के प्राण बचाऐ,

कोरोना का "काल' कहा है।


सफाई कर्मी की मेहनत से,

गांव शहर सब स्वच्छ रहे हैं।

कर्तव्य निभाने वाले योद्धा,

खतरों से लड़ते ही रहे हैं।


 पुलिस और सेना के योद्धा

 कोरोना को भगा रहे हैं

 वह अपनी वर्दी का गौरव

 विश्व पटल पर बढ़ा रहे हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational