STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Children Stories Fantasy Children

4  

PRATAP CHAUHAN

Children Stories Fantasy Children

ठिठुरन वाली

ठिठुरन वाली

1 min
4

सर्दी आई ठिठुरन वाली,

लेकर गर्म चाय की प्याली। 


आओ हाथ सेक लो अपने,

अभी जलाई है ये पराली।।


सर्दी आई ठिठुरन वाली,

लेकर गर्म चाय की प्याली। 


सर्दी आई ठिठुरन वाली,

लेकर कंबल और रजाई।


सूरज के दर्शन दुर्लभ हैं,

कोहरे की चादर है छाई।।


सर्दी आई ठिठुरन वाली,

लेकर कंबल और रजाई।


Rate this content
Log in