STORYMIRROR

तरुण आनन्द

Inspirational

4  

तरुण आनन्द

Inspirational

आओ दुआ करें

आओ दुआ करें

1 min
215


टूटे न कोई और सितारा आओ दुआ करें,

बिछड़े न कोई हमसे हमारा 

आओ दुआ करें,,


तूफाँ है तेज़ ,कश्तियाँ सबकी भँवर में हैं,

मिल जाये हर किसी को किनारा

आओ दुआ करें,,


शरारत किसी की है या कुदरत का कहर है, 

बनें हम किसी डूबते का सहारा

आओ दुआ करें,, 


न थके है न हार मानी है हमनें,

हम करते रहेंगे कोशिश दोबारा

आओ दुआ करें,, 


करते रहो गरीबो की मदद 

छूटे न कोई बेसहारा

आओ दुआ करें,, 


टूटे न कोई और सितारा आओ दुआ करें,

बिछड़े न कोई हमसे हमारा 

आओ दुआ करें.....!!!!


Rate this content
Log in

More hindi poem from तरुण आनन्द

Similar hindi poem from Inspirational