आओ दुआ करें
आओ दुआ करें
टूटे न कोई और सितारा आओ दुआ करें,
बिछड़े न कोई हमसे हमारा
आओ दुआ करें,,
तूफाँ है तेज़ ,कश्तियाँ सबकी भँवर में हैं,
मिल जाये हर किसी को किनारा
आओ दुआ करें,,
शरारत किसी की है या कुदरत का कहर है,
बनें हम किसी डूबते का सहारा
आओ दुआ करें,,
न थके है न हार मानी है हमनें,
हम करते रहेंगे कोशिश दोबारा
आओ दुआ करें,,
करते रहो गरीबो की मदद
छूटे न कोई बेसहारा
आओ दुआ करें,,
टूटे न कोई और सितारा आओ दुआ करें,
बिछड़े न कोई हमसे हमारा
आओ दुआ करें.....!!!!
