सफर जारी है सबका
सफर जारी है सबका
सफर जारी है सबका
कोई हिम्मत ना हारे
जीवन और मौत के
सच को सब पहचाने
उम्मीद का दामन छोड़े ना
यू लहरों की आस पर दम तोड़े ना
माना अभी अँधेरा है घना
क्यूँ ना ज़िंदगी का लें मज़ा
निकलेंगे इस मंजर से भी
उदासी का बादल छंट जाऐगा
वो दिन अब दूर नहीं
जब हर चेहरा खुशी से खिल जाऐगा।
