एक सवाल
एक सवाल
जब पूछा उनसे एक सवाल जवाब ना आया
मचा बवाल सोचकर हम भी दंग रह गए मन में लेकर उनका ख्याल
कुछ रहा होगा उनको भी मलाल इसीलिए बातें अब चंद करता हूं
जनाब मन में जो रह गए कटाक्ष कभी-कभी हो जाता हूं हताश
नहीं रही होंगी उम्मीदें हमसे भी दिल को भी समझा लिया
फर्क नहीं पड़ता हमें अब उनकी यादों से जो पीछा छुड़ा लिया।
