आक्सीजन
आक्सीजन
सांँस ले जीव संसार,
ऑक्सीजन है आधार,
प्रकृति का उपहार,
पेड़ को बचाइए।
खतरनाक कमी है,
अस्पतालों में नहीं है,
जिम्मेदारी किसकी है,
अब समझाइए।
संकट बहुत बड़ा,
मौत सामने है खड़ा,
इंसान सांसों से हारा,
ईश्वर उबारिए।
विषाणु संग लड़ाई,
संकट की घड़ी आई,
काम करे न दवाई,
प्राणवायु चाहिए।
टीका लगाना जरूरी,
लगवाते रखें दूरी,
बिमारी मिटेगी पूरी,
मास्क भी लगाइए।
