STORYMIRROR

Sarita Kumar

Inspirational

4  

Sarita Kumar

Inspirational

वक्त

वक्त

1 min
273

न ख्याल बुरे हैं 

न विचार नकारात्मक 

बुरा है तो वक्त 

हालात और परिस्थितियां 


न जाने कब किसे दगा दे जाए 

कौन किससे बिछड़ जाए 

हम पास होकर भी दूर हैं 

साथ होकर भी तन्हां हैं 


ये खौंफ जो है न ....वायरस का 

दीवारें खड़ी कर दी है 

हमारे दरम्यान............

वरना 

सात समुंदर पार भी सुकून था 


वक्त पर यकीन था 

धड़कनें बता देती थी 

हाले ख़बर हमारे अपनों का 

न खत, न ख़बर ना ही कोई पहुंच 

मगर दिल को यकीं था 

होगा सब कुशल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational