लच्छेदार बातें
लच्छेदार बातें
लच्छेदार बातें
करते हैं लोग पर
उनकी बातों में
कोई दम नहीं होता
कोई प्यार नहीं छलकता
कोई मन का रिश्ता
उनसे नहीं जुड़ता
दिल से
प्यार करने वाले
चाहे एक भी बात न करें
उनके कम बोलने की
आदत की वजह से
उनका प्यार
दूसरों के प्रति और
उनको चाहने वालों का
प्यार
उनके प्रति कम नहीं होता।