प्यार का तराना मुझे गाना है
प्यार का तराना मुझे गाना है
बलमा मेरा आज आया है,
प्यार का सागर साथ लाया है,
प्यार के सागर में विहार करके,
प्यार का तराना मुझे गाना है।
दिल प्यार से बहता है उसका,
स्वागत करूंगी दिल से उसका,
उसको दिल में प्यार से बसाकर,
ख्वाबों को पूरा करूंगी अब मेरा।
वो मेरे प्यार का रसीया है,
हर पल मेरे मन में बसीया है,
दिल की धड़कन का ताल मिलाकर,
प्यार का तराना मुझे गाना है।
सावन की इस हसीन घटा में,
मिलन मेरा मधुर बनाऊंगी मैं,
पपीहा जैसी पुकार लगाकर,
उसकी बांहों में सिमट जाऊं मैं।
नजर से नजर मिलाना है,
उसके प्यार में खो जाना है,
सांसो की सरगम बहाकर "मुरली",
प्यार का तराना मुझे गाना है।