STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract Drama Inspirational

3  

Amit Kumar

Abstract Drama Inspirational

दर्दनाक

दर्दनाक

1 min
173

कुछ बात है जो दर्द को 

और भी दर्दनाक बना देती है

कुछ लोग है जो उस 

दर्दनाक को भी

मात दे जाते है

दोस्त भी उसी

लहज़े में नरम है

जिस लहज़े से आप

उनसे पेश आते है


दुनिया है राहते और आहटें

दोनों ही बाज़ार के भाव से 

हर रोज़ बदल जाते है

एक हम है जो

हर दिन वही रहते है

और एक आप है जो 

हर पल में बदल जाते है...

         


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract