14 फरवरी पुलवामा शहीद दिवसतर्गदय
14 फरवरी पुलवामा शहीद दिवसतर्गदय
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था, आतंकवादी हमला
इसमें शहीद हुए भारत के 40 जवानों का समूह भला
इससे पूरे भारत में गम का बादल छा गया, गंदा गंदला
बाद में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर, खूब लिया बदला
आतंक का मुँह तोड़ भारत ने, पाक को बना दिया अबला
क्या खूब बजाया था?, भारत के शेरों ने पाक का तबला
विश्व मे मोदी जी की विदेश नीति आगे पाक हुआ कंगला
14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की शहादत पर्व, उजला
आज के दिन शहीदों की याद में दीप जलाते, सब मंगला
उनकी बहादुरी याद करते, जिन्होंने पाक को किया, दुबला
स्वप्न मे भी गर दिखे, हिंद फौजी, पाक हो जाता ख़ौफ़ज़दा
आओ उनसे सीखे कैसे शत्रु को बनाया जाता है, पगला
बाहर शत्रु से तो हिंद सैनिक हमे सुरक्षित रखते, सदा
पर भीतर छिपे गद्दारों की हमे ही मिटानी होगी, बला
इसके लिये जो भारत माँ को स्वप्न में भी दे गाली, मनचला
उसकी मिटा दे रातों की नींद, जो भी देश को कहे, बुरा भला
आओ घोंटे हम सब मिलकर पाश्चात्य संस्कृति का गला
अपनी भारतीय संस्कृति अपनाये, जो है, सुजला सुफला
14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन की सीखे, हमकला
साथ ही काऊ हग डे की चलाये, हम प्रथा नव निर्मला।
