STORYMIRROR

parag mehta

Tragedy

5.0  

parag mehta

Tragedy

कलम की सूखी स्याही

कलम की सूखी स्याही

1 min
14.7K


चिट्ठी के उस कागज़ से

कलम की सूखी स्याही से

पूछ आओ तुम जान आओ

पर्दा उस राज से उठा आओ


कुछ तो लिखा होगा अधूरा

जो नहीं हो सका पूरा

बात छेड़ के तो देखो

भले ही ज़ख्म न कुरेदो


और ज़ख्म तो होंगे भी नहीं

ग़ायब से हुए थे वो कहीं

बस बिन बोले ही तो हो गए दूर

कम कहा हुआ था बाकी वो नूर


वक़्त बीता है बहुत जरूर

पर कम कहाँ हुआ वो गुरुर

ज़िद थी वो भी साहेब

नहीं थी वो कोई फरेब


पर छोडो अब फर्क नहीं पड़ता

साथ न होना नहीं अखरता

और फिर भी अगर है कोई सवाल

तो बिछाओ फिर एक मायाजाल


पूछो उस चिट्ठी के कागज़ से

और उस कलम की सूखी स्याही से


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from parag mehta

मैं

मैं

1 min വായിക്കുക

अरमान!

अरमान!

1 min വായിക്കുക

तू मुझे!

तू मुझे!

1 min വായിക്കുക

भंवर!!!!!

भंवर!!!!!

1 min വായിക്കുക

कभी कुछ !

कभी कुछ !

1 min വായിക്കുക

डर !!!

डर !!!

1 min വായിക്കുക

Similar hindi poem from Tragedy