रुक जाता हूं !!
रुक जाता हूं !!


थोड़ा सा रुक जाता हूं
थोड़ी देर रुक जाता हूं !
शायद यही ठीक वक़्त है
शायद फैसला ये सख्त है !
थोड़ा और सोच लेता हूं
थोड़ा और समझ लेता हूं !
कुछ साथियों से पूछ आता हूं
उनका हाल इसी बहाने जान आता हूं !
बात उनके साथ में थी
जो इतनी दूर मैं आ पाया !
बात उनके हाथ में थी
जो इतना विश्वास ले आया !
थोड़ा शुक्रिया उनका भी
जिन्होंने रोकने की कोशिशें की !
हर आने वाली एक नई चुनौती
हर बार कुछ
नया सिखा जाती !
कुछ करीबियों को देखा दूर जाते
परायों को देखा बदलते अपनों में !
हर दौर की ये एक सीख रहती है
कभी कभी हार भी ठीक रहती है !
पर अब थोड़ा थका सा महसूस करता हूं
अब थोड़ा ठगा सा भी महसूस करता हूं !
शायद इस दौर को यहीं थमना होगा
शायद इस दौड़ को यहीं रुकना होगा !
तो फिर इसी वक़्त ये तय करता हूं
इसी वक़्त से यह तय करता हूं !
अगले दौर के फिर से शुरू होने तक
थोड़ी देर के लिए अब रुक जाता हूं !