STORYMIRROR

Swapnil Ranjan Vaish

Drama

2  

Swapnil Ranjan Vaish

Drama

खेल शतरंज का

खेल शतरंज का

1 min
276


शतरंज का खेल निराला

हर प्यादे ने महत्व बिखेरा


धराशाही हुई पूरी सेना

वो राजा का खेल अनोखा


कहीं भी जाये, कितना भी चले

किसी भी घर बैठे, वो राजा अलबेला


नतमस्तक हैं जिसके सामने सभी

कोई चाल ना बने राजा के बिना


पर खूबसूरत है खेल बड़ा अनोखा

अपनों की पीठ कोई छुरा नहीं मारता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama