मज़दूर
मज़दूर
कोयला है काला भले ही
क्यों पर हीरा रहता इसमें ही
ये मज़बूत हाथ खोदें खानें
काले काले हो बाहर निकलें
काला होता मेहनत का रंग
ख़ुदा भी रहता इसके संग
पिता ने बच्चे को थामा
उसे भी काले रंग रंगा
जैसे हीरा होता ठोस मज़बूत
इसे निकालने वालों के इरादे भी मज़बूत