क्रिकेट का बुखार
क्रिकेट का बुखार

1 min

268
देखो फिर आ गया क्रिकेट विश्व कप
चढ़ेगा क्रिकेट का बुखार तेज़ अब,
लंदन में फैरेगा तिरंगा
ना जाने कितनी टीमों का सफाया होगा,
कितने भी कर लें जतन
पस्त होंगे भारत के खेली दुश्मन,
जम के हमें समर्थन करना है
विश्व कप भारत लाना है।।