STORYMIRROR

Swapnil Ranjan Vaish

Others

3  

Swapnil Ranjan Vaish

Others

मेरा मतदान मेरा हक

मेरा मतदान मेरा हक

1 min
213

लोकतंत्र ने दिया हमें वरदान,

करना सभी का हक ये मतदान


चुनें वही नेता जो हो देश भक्त,

कभी ना रहा हो घोटालों में लिप्त


राजनीति भी बन सके देश प्रेम,

लें माँ भारती की रक्षा की कसम


तुम भी बनो देश की आन,

घर से निकल करो मतदान


सही चुनोगे तो पाओगे विकास,

बेरोजगारी ना भटकेगी पास


भारत के राजदुलारों अब उठ जाओ,

देख परख कर अपना राष्ट्र नेता बनाओ।।



Rate this content
Log in