STORYMIRROR

Prafulla Kumar Tripathi

Comedy

2  

Prafulla Kumar Tripathi

Comedy

कहे कटोरी सुनो कटोरा !(हास्य)

कहे कटोरी सुनो कटोरा !(हास्य)

1 min
2.9K

कहे कटोरी, सुनो कटोरा ,

अपनी गठरी, अपना बोरा।

डोंट वरी, बी हैप्पी यारा,

अपनी डफली का सुर प्यारा।


कैसी यह मनहूस घड़ी है,

कोरोना की मार पड़ी है।

धन, दौलत, पावर, रसूख है,

फिर भी हाहाकार मची है।।


कहे कटोरी सुनो कटोरा,

इससे बचा ना काला-गोरा।

यह बीमारी बनी छिछोरा,

बड़े बड़ों का हाथ है मोड़ा।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy