कभी न पहुंचने से देर भली
कभी न पहुंचने से देर भली
मित्र बंधु सारे सुन लो
बात पते की बतलाता हूं
ये लाल हरी और पीली
आराम से तुम्हें समझाता हूं
किसी चौक से गुजरो जब भी
मोटरसाइकिल या गाड़ी में
स्कूटर कार या रेलगाड़ी में
लाल जगे तो रूक जाना
देरी से तुम मत घबराना
पीली हो तो तैयार करो
हरी हो जाए तो स्टार्ट करो
आगे-पीछे चलें गाड़ियां
जैसे सड़कों पर रेल चली
जल्दी जल्दी मत करना
न पहुंचे तो देर भली।
