STORYMIRROR

Paramjeet Singh

Others

3  

Paramjeet Singh

Others

ये जीवन कहां आसान है

ये जीवन कहां आसान है

1 min
202

ये जीवन तो आसान नहीं

बहुत ठोकरें हैं राहों में,

बात कुछ ऐसी है कि

गिर पड़े तो, 

संभलना भी मुश्किल

संभल गए तो लोग 

गिराने की कोशिश में,

ये भी एक सबक है

या तो मौन हो जाओ,

जी लो मुर्दा जीवन

या उठो लड़ो,

साबित करो खुद को

और आगे बढ़ो।

सफलता जीवन का 

अंतिम पड़ाव नहीं,

सही रास्ता ढूंढ लिया

तो भी सफल समझो,

सफल होकर पीछे देखा

और कोई अपना पीछे छूट गया

पछतावा कैसा फिर,

आज दो पल आराम नहीं

बहुत ठोकरें हैं राहों में

ये जीवन तो आसान नहीं।।

     


Rate this content
Log in